Delhi Fire: दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने 40 लोगों को बचाया
आग (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आग की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में कृष्णानगर (Krishna Nagar) इलाके में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार आग सुबह दो बजकर 10 मिनट पर लगी. जिसके बाद खबर मिलने के बाद मौके पर तुरंत दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार 40 लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला है. यह आग एक बिल्डिंग में लगी. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरू किया.

बता दें कि आग लगने की वजह सामने नहीं आ पायी है. इसी के साथ ही किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके 5 फायर टेंडर पहुंचे थे. इससे पहले रविवार देर रात भी दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित एक इमारत में आग लगी थी. किराड़ी के इंदिरा एनक्लेव में एक चार मंजिला इमारत में आग लगी थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. यह भी पढ़े-दिल्ली: नरेला की 2 फैक्ट्रियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर- बचाव कार्य जारी

ज्ञात हो कि इससे पहले मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली के नरेला के इंडस्ट्रीयल एरिया की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने की खबर सामने आयी थी. इस आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां पहुंची थी.