नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से एक बार फिर आग लगने की खबर आई है. मंगलवार सुबह दिल्ली (Delhi) के नरेला के इंडस्ट्रीयल एरिया (Narela Industrial area) की दो फैक्ट्रियों में आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीयल एरिया में दो फैक्टरियों में आज सुबह आग लगी. एक फैक्ट्री में आग पर काबू लगभग पा लिया गया है, मगर दूसरी फैक्ट्री में अब भी आग बुझाने का काम जारी है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में रखा सिलेंडर बलास्ट हो गया जिससे यह आग लगी.
इससे पहले रविवार देर रात दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक इमारत में आग लग गई. किराड़ी के इंदर एनक्लेव में एक चार मंजिला इमारत में आग लगी. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह 3:50 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.
बचाव कार्य जारी-
Delhi: Fire broke out in two factories in Narela Industrial area, earlier today. Flames have been doused in one of the factories while fire fighting operations are underway at the other.
— ANI (@ANI) December 24, 2019
इससे पहले 7 दिसंबर को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग लगी. इस घटना में दिली पुलिस ने 43 लोगों की मौत की पुष्टि की थी. वहीं, राहत एवं बचाव दल के सदस्यों ने 50 से ज्यादा लोगों को बचाने की बात कही.