VIDEO: दिल्ली के जामिया नगर से बाप बेटे की दबंगई का एक मामला सामने आया है. जहां बाप-बेटे को पुलिस ने जामिया नगर थाने एसएचओ (SHO) नरपल सिंह यादव के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर बताया जा रहा है कि एक युवक बाइक के साइलेंसर से तेज आवाज निकालते हुए जा रहा था. पुलिस ने उसे जब रोका तो वह पुलिस वालों से बहस करने लगा. इतना ही नहीं बहस के बाद उसने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुला लिया. इसके बाद दोनों ने एसएचओ से बहस करने से के साथ मारपीट की. एसएचओ से के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
जानकरी का अनुसार जामिया नगर थाने के एसएचओ पुलिस स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक बुलेट सवार सवार अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर से बेहद तेज आवाज निकालते हुए जा रहा है. इसके बाद जामिया नगर थाने के SHO ने थाने के पुलिसकर्मियों को बाइक रोकने का आदेश दिया. जब पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल चालक को रोक तो उसने पुलिसकर्मियों से बहस करनी शुरू कर दी. यह भी पढ़े: Mumbai: सिग्नल तोड़कर भाग रहे बाइक सवार को रोकने पर ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ मारपीट, दो में एक गिरफ्तार – Watch Video
जामिया नगर से युवक ने SHO से की मारपीट:
पुलिस के मुताबिक बाइक चालक ने मामले को मौके पर ही सेटल करने को कहा. जब SHO ने ऐसा करने से मना कर दिया तो वह पुलिस वालों से उलझ गया और अपने पिता को बुला लिया. मौके पर पहुंचे उसके पिता भी पुलिस वालों से उलझने के साथ ही SHO से मारपीट करने लगे. हालांकि वहां पर मौजूद अन्य पुलिस वालों ने दोनों को पकड़ कर हिरासत में लिया.
बेटे ने एसएचओ के आंख पर मारा मुक्का:
गिरफ्तार बेटे का नाम आसिफ है और पिता का नाम रियाजुद्दीन है. दोनों पर आरोप है कि कहासुनी के बीच बाइक चालक के पिता रियाजुद्दीन ने जामिया नगर थाने के एसएचओ को पकड़ लिया और उसके बेटे आसिफ ने एसएचओ नरपल सिंह यादव की आंख पर पंच मारा. जिससे वे घायल हो गए.