Delhi: नशे में धुत एएसआई ने 6 वाहनों को मारी टक्कर
दिल्ली पुलिस (Photo: ANI)

नई दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) ने नशे की हालत में ड्राइविंग करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर एक पीसीआर वैन सहित छह अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे रात की है.

अधिकारी ने कहा, रेड लाइट पर एक स्विफ्ट कार ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में पीसीआर वैन समेत कुल छह वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. अभी तक अस्पतालों से इस घटना को लेकर तीन मेडिको लीगल केस (एमएलसी) मिल चुके हैं. कोई भी चोट गंभीर नहीं है. यह भी पढ़ें : Kanjhawala Death Case: अंजलि के परिवार से मिले मनीष सिसोदिया, मां के इलाज के लिए 10 लाख देगी केजरीवाल सरकार

स्विफ्ट कार बाहरी जिले में तैनात एएसआई का निजी वाहन है. अधिकारी ने कहा, दुर्घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अल्कोहल की मात्रा का पता लगाने के लिए ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं.