नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. इस बीच राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले के छावला पुलिस स्टेशन (Chhawla Police Station) ने एक एंबुलेंस में अवैध शराब की तस्करी कर रहे कुछ व्यक्तियों को पकड़ा है. बता दें कि राज्य में लॉकडाउन की वजह पूरी तरह से आवागमन ठप्प है, लेकिन कुछ लोग इस दौरान भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले कुछ इसी तरह से लॉकडाउन में पैसे लेकर आठ लोगों को हरियाणा से दिल्ली ले जाने वाले एक एंबुलेंस ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एनएच-8 पर उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली एंबुलेंस की जांच की गई. इसके चालक का नाम किशन कुमार बताया जाता है. पुलिस को शक तब हुआ जब उन्होंने देखा कि एंबुलेंस में लोग हैं लेकिन कोई मरीज नहीं है.
दिल्ली: द्वारका जिले के छावला पुलिस स्टेशन ने एंबुलेंस में अवैध शराब की तस्करी कर रहे व्यक्तियों को पकड़ा।(सोर्स: दिल्ली पुलिस) pic.twitter.com/bNufrc7P0B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
यह भी पढ़ें- यमुना नदी के किनारे बड़ी संख्या में जुटे प्रवासी मजदूर, दिल्ली पुलिस ने शेल्टर होम पहुंचाया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशन कुमार हरियाणा के मानेसर से आठ लोगों को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले तक पहुंचाने वाला था. उसे इसके लिए 16,000 रुपये मिलने वाले थे. चालक समेत सभी आठ लोग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले थे.












QuickLY