दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में ढील को लेकर मांगी जनता से राय
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credit-ANI)

देश में लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है. उससे पहले आगे लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की सुगबुगाहट फिर से तेज हो गई है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली की जनता से लॉकडाउन को लेकर उनकी राय मांगी है. अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के माध्यम से कहा कि मैं अपने दिल्ली के लोगों से अपने सुझाव पूछना चाहता हूं कि 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? कृपया अपने सुझाव 8800007722 पर मुझे कल शाम 5 बजे तक व्हाट्सएप करें. या 1031 पर फ़ोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें. दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यों के सीएम से चर्चा की थी. उसके बाद माना जा रहा था कि कई राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही थी लेकिन उसके साथ कुछ रियायतों पर भी देने की बात कह चुके हैं. दूसरी तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मंगलवार की रात 8 बजे संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है इस दौरान पीएम मोदी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

बता दें कि अन्य राज्यों की भांति दिल्ली में भी कोरोना वायरस से जूझ रही है. कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो दिल्ली में Covid19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है. इसमें कल के 406 केस शामिल हैं. कल 383 लोग ठीक हो चुके हैं और कल 13 मौतें हुई हैं.अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है.