Delhi Bazaar: दिल्ली के व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए अच्छी खबर, केजरीवाल सरकार लॉन्च करेगी दिल्ली बाजार पोर्टल- सीएम ने गिनाएं ये फायदे
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2021) के खास मौके पर बुधवार को दिल्ली (Delhi) सरकार ने बड़ी घोषणा की है.  केजरीवाल सरकार दिल्ली बाजार पोर्टल (Delhi Bazaar Portal) लांच करने की तैयारी कर रही है, जिससे स्थानीय व्यापार व कारोबार को देश-दुनिया में बढ़ाया जा सके. इससे दिल्ली के व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों को सीधा फायदा होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद इस अच्छी खबर का ऐलान किया. पराली और पटाखों से दिवाली पर गंभीर हो सकती है दिल्ली की हवा: सफर

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर में एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिल्ली के व्यापारियों, पेशेवरों और उद्योगपतियों के काम को बढ़ाने के लिए ‘दिल्ली बाजार’ के नाम से एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जिसमें दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकानों को स्थान मिलेगा. उन्होंने कहा "इस पोर्टल में दिल्ली का पूरा बाजार उपलब्ध होगा. दुनिया भर के खरीदार हौज खास (Hauz Khas), खान मार्केट (Khan Market) आदि से सीधे खरीद सकते हैं. इससे दिल्ली की जीडीपी को बढ़ावा मिलेगा."

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली बाजार पोर्टल में हर बिजनेसमैन अपने हर उत्पाद को दिखा सकते हैं, जो देश-दुनिया के लोगों तक पहुंचेगा. जितने भी बड़े छोटे बाज़ार हैं वो सब इस पोर्टल में शामिल होंगे. इस पोर्टल से दिल्ली के हर व्यापारी और कोरोबारी का व्यापार ग्लोबल स्केल पर होगा.

इस दौरान उन्होंने कहा “कोविड-19 कम हो गया है, दिवाली त्योहार के दौरान लोग बाजार जा रहे हैं, लेकिन हम ऐसे लोगों की तस्वीरें देख रहे हैं जो मास्क नहीं पहने हुए हैं. मैं सभी से फेस मास्क पहनने की अपील करता हूं. डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में रुके हुए पानी के सभी स्रोतों को हटाकर हम डेंगू को रोक सकते हैं.”