SpiceJet दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फ्री में दे रहा टिकट, जानें वजह
किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को ‘‘सैकड़ों फ्री टिकट’ देगी. कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे.
नई दिल्ली: किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सोमवार को कहा कि वह आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को ‘‘सैकड़ों फ्री टिकट’ देगी. कंपनी का कहना है कि इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा, उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे.
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने स्पष्ट किया है कि लोगों को इन टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उनका चुनाव कंपनी का आंतरिक पैनल करेगा। चुने गए यात्रियों को सभी कर, उपकर, लेवी और अन्य शुल्क देने होंगे. ‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ के तहत कंपनी ने कहा कि अगर कोई आठ फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वह दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी. Delhi Assembly Elections 2020: सीएए को लेकर बीजेपी- अकाली दल के बीच नहीं बनी बात, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा नहीं लड़ेंगे चुनाव
वहीं, अगर कोई सात फरवरी को जाकर आठ फरवरी को लौट रहा है, या आठ फरवरी को जा कर नौ फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक ओर की टिकट का बेस किराया माफ कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि स्पाइस जेट की उड़ानों का संचालन पांच सितंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित टर्मिनल-2 के बजाए अब टर्मिनल-3 से किया जा रहा है. स्पाइसजेट अपना पूरा ऑपरेशन टी-3 पर शिफ्ट करने जा रही है जबकि निजी क्षेत्र के तहत देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी अपनी स्थानीय उड़ानों का संचालन आशिंक रूप से टी-3 से करेगी. आईजीआई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक और उड़ानों के मद्देनजर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने जा रही है. इस वजह से यह बदलाव किया गया है.