दिल्ली में आज नए मुख्यमंत्री को लेकर स्तिथि साफ़ होगी. कुछ ही देर में ये पता चल जायेगा की दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. बता दें कि राजधानी में शनिवार को हुए विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. वहीं, कांग्रेस ने भी इस चुनाव को जीतने के लिए दम लगाया. दिल्ली में 70 सीट है और आम आदमी पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी ने LJP और JDU के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. 2015 दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी ने 67 सीट जीती थी. तब बीजेपी को 3 सीट मिली थी.
शनिवार को चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आये थे. सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है. हालांकि, यह केवल अनुमान है असली नतीजे थोड़ी देर में आएंगे. आप आजतक पर इन नतीजों को लाइव देख सकते हैं.
ज्ञात हो कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी हुई. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया तो वहीं, केजरीवाल ने अपने काम के दम पर वोट मांगे. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग संपन्न हुई. दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए हैं.