नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से शपथ ली. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे से अपने भाषण की शुरुआत की. सीएम केजरीवाल ने कहा, मेरे प्यारे दिल्ली वालों.. सबको मेरा नमस्कार और प्रणाम. आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह मेरी जीत नहीं है, यह आप लोगों की जीत है. यह एक एक दिल्ली वाले, एक एक मां, एक एक बहन, एक एक बहन, एक एक विद्यार्थी की जीत है.
सीएम केजरीवाल ने कहा पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह से एक एक दिल्ली वाले का विकास हो. अगले पांच साल में भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं सिर्फ आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि सभी का मुख्यमंत्री हूं, भले ही किसी ने बीजेपी को वोट दिया हो या कांग्रेस को दिया हो.
यह जीत दिल्ली की-
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: This is not my win, this is the victory of every Delhiite, of every family. In the last 5 years, our only effort has been to bring happiness and relief to every Delhiite. pic.twitter.com/nevuKh095G
— ANI (@ANI) February 16, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अब दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो. कभी कोई काम हो तो बिना हिचक के आ जाना सबका काम करूंगा. अभी दिल्ली के लिए बहुत बड़े बड़े काम करने हैं." केजरीवाल ने कहा चुनाव खत्म हो गया है, उन्होंने कहा चुनाव में जमकर राजनीति हुई लेकिन अब राजनीति का वक्त नहीं है. अब मैं सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगे और दिल्ली को आगे ले जाऊंगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने नई राजनीति को जन्म दिया है. नई राजनीति का डंका देशभर में बजना शुरू हो गया है. देशभर से मोहल्ला क्लीनिक बनने की खबरें आने लगी हैं. इसके साथ फ्री बिजली की भी खबरें आने लगी हैं. दिल्ली वालों आपने कमाल तो कर दिया. सीएम केजरीवाल ने कहा विरोधियों ने चुनाव में जो कुछ भी कहा उसके लिए उन्हें माफ करता हूं. केंद्र सरकार के साथ भी मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.
केजरीवाल ने कहा, "मुझे खुशी है कि आज मेरे मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के निर्माता मौजूद हैं. दिल्ली को केजरीवाल नहीं चलाता दिल्ली को ऑटो वाले, शिक्षक, डॉक्टर, छात्र और सभी दिल्ली वाले चलाते हैं. नेता और पार्टियां आते जाते रहते हैं लेकिन दिल्ली आगे बढ़ती है तो इन निर्माता आगे बढ़ाते हैं." अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जी को भी आमंत्रित किया था लेकिन वे किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री कर रहा है. इस दुनिया में जितनी भी कीमती चीजें वो फ्री हैं. मां और पिता का प्यार फ्री होता है. श्रवण कुमार की सेवा की फ्री थी. मैं दिल्ली वालों से और दिल्ली वाले केजरीवाल बहुत प्यार करते हैं. अगर मैं स्कूल में बढ़ने वाले बच्चों से, अस्पताल में इलाज के पैसे लेने लगूं तो लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर." उन्होंने कहा, जल्द ऐसा समय आएगा जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा. अरविंद केजरीवाल ने 'हम होंगे कामयाब' गीत भी गाया. दिल्ली की जनता ने भी उनके साथ ये गीत गाया.