दिल्ली: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया शाहीन बाग का दौरा, कहा- चुनावी गतिविधियों वाली जगह पर नहीं है कोई बाधा
चुनाव आयोग (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली: नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध में पिछले कई दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में विरोध प्रदर्शन (CAA-NRC Protests) का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार भी जोरों पर है. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) (Chief Electoral Officer) रणबीर सिंह (Ranbir Singh) ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हालात तथा तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा किया.

सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जिस जगह आठ फरवरी को चुनावी गतिविधियां होनी हैं वहां किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव तंत्र ‘अतिरिक्त चौकन्ना’ हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हर वक्त हालात का आकलन कर रहा है. यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: शाहीन बाग पर सीएम केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बीजेपी नहीं चाहती सड़क को खोलना

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘मैंने आज शाहीन बाग इलाके का दौरा किया और पाया कि वहां पांच मतदान केन्द्र आवासीय क्षेत्र में हैं,जबकि प्रदर्शन सड़कों पर हो रहे हैं, तो इस प्रकार उस क्षेत्र में कोई बाधा नहीं है जहां चुनाव प्रक्रिया होनी है और मतदाताओं को काई समस्या नहीं होगी. शाहीन बाग ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता है और यह इलाका राष्ट्रीय राजधानी में सीएए विरोधी प्रदर्शनों का केन्द्र बन गया है.