दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP का चुनावी घोषणापत्र जारी, घर तक राशन पहुंचाने का किया वादा- बीजेपी पर दागे सवाल
आप का घोषणापत्र जारी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना चुनावी घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने घोषणापत्र जारी करते हुए पिछले पांच साल में किए कामों का लेखा-जोखा भी पेश किया.

आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में कहा कि पार्टी का दृष्टिकोण हर परिवार को समृद्ध बनाना है. घोषणापत्र में घर तक राशन पहुँचाने, 1 मिलियन वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा करने का वादा किया गया है. जबकि देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में एक पाठ्यक्रम लाए जाने की बात कही गई है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल और 24 घंटे बिजली जैसे वादे किए गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, अगर सरकार आई तो जनता को मिलेगी ये चीजें

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा “पांच साल दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने के बाद अब हमें दिल्ली को अगले स्तर पर लेकर जाना है. हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा “हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी. हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे. बीजेपी बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?"

वहीं, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया ने कहा “आप ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले चार सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए आप सरकार का संघर्ष जारी रहेगा.” इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आप फिर से सत्ता में आती है तो 24 घंटे बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए प्रायोगिक परियोजना चलाई जायेगी

उन्होंने आगे कहा “आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी. दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा.”