Delhi Assembly Election 2020:- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (Bharatiya Janata Party ) ने अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी कर दिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, मनोज तिवारी समेत बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान नितिन गडकरी कहा कि आज तक जब-जब बीजेपी के नेताओं को अवसर मिला है, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है. फिर चाहे अटल जी की सरकार रही हो या या आज मोदी जी की सरकार है. उन्होंने कहा कि करीब 16 हजार करोड़ रूपये की लागत से वेस्टर्न और ईस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कार्य केंद्र सरकार ने पूरा किया है. इसके कारण दिल्ली में आने वाला डायरेक्ट ट्रैफिक डाइवर्ट हुआ है और इससे दिल्ली में होने वाले वायु प्रदुषण में भी बहुत कमी आई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में पीने के पानी की समस्या बहुत गंभीर है. लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना थी जिसमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान इन राज्यों में 1970 से विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि ये ऐसी योजना थी कि अगर हिमाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट पूरा होता है तो दिल्ली को 2070 तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी, इतना पानी यमुना से मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि 28 अगस्त, 2018 को छह राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर विवाद को सुलाझाए गए.
Delhi: Bharatiya Janata Party releases its election manifesto for #DelhiElections2020 pic.twitter.com/CV3eOLFlF8
— ANI (@ANI) January 31, 2020
नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय लोगों का सफर आसान हो जाएगा, सरकार 16 लेन के दिल्ली मेरठ रोड का अप्रैल में हम उद्घाटन करने वाली है. इस 90 किमी के रोड के निर्माण में 8 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है. इसके पूरा होने पर 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो सकेगा.
दिल्ली में बन रहा है वर्ल्ड का सबसे बड़ा हाइवे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेनिफेस्टो के दौरान कहा कि दुनिया के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई हाइवे पर हमने कार्य शुरू कर दिया है. इसका कुल खर्च 1 लाख 3 हजार करोड़ रूपये का खर्च आएगा और आज से 3 साल के अंदर मात्र 12 घंटे में दिल्ली की जनता अपनी गाडी से मुंबई पहुंच जाएगी.
केजरीवाल सरकार पर हमला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की तस्वीर को, दिल्ली की तकदीर को कोई चंद चीजें फ्री में बांटकर नहीं बदला जा सकता. दिल्ली का कंक्रीट भविष्य बनाने के लिए दूरगामी प्लानिंग लगेगी और वो सोच और विजन बीजेपी ने बताई है. हम गांव, गरीब, मजदूर, किसान और देश का भविष्य बदलना चाहते हैं और इसी बात पर भारत सरकार कार्य कर रही है.
बीजेपी ने दिल्ली की जनता से अपने संकल्प पत्र में किया ये वादा
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की जनता से वादा किया है कि अगर दल्ली में सरकार बनी तो हम अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार. नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड और विकास को प्राथमिकता. मिक्स्ड लैंड यूज के अंतर्गत आने वाली दिल्ली की शेष 351 रोड को भी नोटिफाई करके उनका विकास. 10 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ एक नयी 'समृद्ध दिल्ली इंफ्रास्ट्रक्चर योजना' की शुरुआत. दिल्ली के अस्पतालों, सरकारी स्कूलों और अन्य सभी सरकारी निकायों एवं संस्थानों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को 58 वर्ष तक कार्य करते रहने की जॉब गारंटी. फिट इंडिया और खेलो इंडिया के तर्ज पर दिल्ली के लिए नई खेल नीति बनाना. यमुना और उसके आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ और विकसित करने के लिए दिल्ली यमुना विकास बोर्ड का गठन.
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए केन्द्र सरकार के साथ मिलकर सभी प्रयास प्राथमिकता. दिल्ली में प्रदूषण को कम करने हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा. 10 लाख व्यापारियों के दुकानों-दफ्तरों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड कराने का कार्य. सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के विकास के लिए 'आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन.