दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर, हवा की क्वालिटी बेहद खराब- अभी सुधार के आसार नहीं
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण (Photo Credit-PTI)

दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली बन गई है. राजधानी समेत आस-पास के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार सुबह 400 के आस-पास दर्ज किया है. जिसे बेहद खराब श्रेणी माना जाता है. दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. दिल्ली में ठंड बढ़ने से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ठंड के असर और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग की माने तो कुछ दिन तक हवा की रफ्तार धीमी रहने की वजह से प्रदूषण के घटने के आसार कम हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार सुबह आनंद विहार का AQI 395 दर्ज किया गया, नोएडा का  AQI 424 दर्ज किया गया. राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में सुबह धुंध की चादर दिखी. सुबह के वक्त कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर के आसपास दर्ज की गई.

फिर बढ़ा प्रदूषण-

वहीं पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में ठंड बढ़ने के कारण दिल्ली में भी ठिठुरन बढ़ रही है. मंगलवार को राजधानी का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. न्यूनतम तापमान सामान्य के साथ 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है.

बता दें कि 0 से 50 AQI होने का मतलब हवा अच्छी है, प्रदूषण नहीं है. 51-100 AQI को Moderate कैटिगरी मे आता है. 101-150 AQI सामान्य  कैटिगरी में रखा जाता है. 151- 200 AQI  को खराब माना जाता है. 200 से लेकर 300 के बीच एक्यूआई को 'खराब, 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी का माना जाता है.