Delhi Air Quality: राजधानी दिल्ली में हवा खतरे के निशान के पार पहुंची, आनंद विहार सहित कई इलाकों में दिखा असर

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर. राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर खराब होने लगी है. दरअसल हर साल सर्दियां आते ही दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. बताना चाहते हैं कि आज एक बार फिर दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में दिखाई पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार सहित कई इलाकों में खराब हवा की गुणवत्ता दिखाई पड़ रही है.

दिल्ली में हवा खराब (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर. राजधानी दिल्ली (Delhi) में हवा की गुणवत्ता फिर खराब होने लगी है. दरअसल हर साल सर्दियां आते ही दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. बताना चाहते हैं कि आज एक बार फिर दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) रेड जोन (Red Zone) में दिखाई पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार (Anand Vihar) सहित कई इलाकों में खराब हवा की गुणवत्ता दिखाई पड़ रही है.

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 दर्ज किया गया है. इससे पहले मंगलवार को भी राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब रही थी. दरअसल दिल्ली से सटे पंजाब, हरियाणा में पराली जलाने के चलते वायु गुणवत्ता पर असर पड़ा है.  यह भी पढ़ें-Delhi Air Quality Index: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार तक खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका, एयर क्वालिटी आज 'मध्यम श्रेणी' में दर्ज

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'ठीकठाक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में आँका जाता है.

Share Now

\