Delhi Air Pollution: राजधानी में Lockdown जैसे हालात, स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन पर रोक, कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली वायु प्रदूषण (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण (Delhi Air Pollution) से हालात बिगड़ गए हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार की सुबह मामूली सुधार दर्ज किया गया. शहर का ओवर ऑल AQI पिछली सुबह 499 ('गंभीर' श्रेणी) के आंकड़े के मुकाबले 386 ('बहुत खराब' श्रेणी) दर्ज किया गया. केंद्र द्वारा संचालित प्रदूषण निगरानी प्रणाली के अनुसार, आज सुबह 6 बजे, 10 और 2.5 माइक्रोन के व्यास वाले पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) की सांद्रता क्रमशः 386 और 232 थी, दोनों 'बहुत खराब' क्षेत्र में आते हैं. Most Polluted Cities: दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है दिल्ली, टॉप 10 में भारत की ये 3 जगहें शामिल.

बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों में अवकाश घोषित करने का दिल्ली सरकार का फैसला सोमवार यानी 15 नवंबर से प्रभावी होगा.

दिल्ली प्रदूषण 

केजरीवाल सरकार ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली फटकार के बाद लिया है. दिल्ली सरकार ने अगले 1 हफ्ते लिए स्कूलों को बंद कर दिया और साथ ही सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने साथ ही ये भी कहा है कि सरकारी कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. इसके अलावा सीएम ने 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है. इस अवधि में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी.