डॉक्टरों की हड़ताल: दिल्ली AIIMS पर भी दिखेगा असर, इमर्जेंसी और कैजुअल्टी सेवाएं चालू
डॉक्टरों की हड़ताल (Photo Credits: Twitter)

देशभर के डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को कई सरकारी और कई निजी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं. डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे अपने डॉक्टरों के समर्थन में एक दिन के लिए काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने रविवार को कहा कि वह पहले से घोषित हड़ताल के फैसले पर कायम है. आईएमए ने यह फैसला पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की पिटाई के बाद चल रहे आंदोलन के समर्थन में किया है.

आईएमए ने कहा कि बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन और चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून की मांग को लेकर सोमवार को एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया है लेकिन आपात सेवाएं इससे बाहर रहेंगी. हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा बुलाई गई हड़ताल में शामिल होने से इनकार कर दिया था, लेकिन रविवार की देर रात हुई आपात बैठक में आज के हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया गया.

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को दोपहर 12 बजे से लेकर कल (मंगलवार) सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल कर रहे डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि उनके साथ हो रही मारपीट और बनी ऐसी परिस्थिति में सेंट्रल एक्ट फॉर वायलेंस अगेंस्ट डॉक्टर्स लाया जाए. आईएमए ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की है. एसोसिएशन के सदस्य यहां उसके मुख्यालय पर धरना भी देंगे.

आईएमए ने कहा कि ओपीडी सहित गैर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं सोमवार सुबह छह बजे से लेकर मंगलवार सुबह छह बजे तक बंद रहेगी. हालांकि, आपातकालीन और आकस्मिक सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया है. हड़ताल में दिल्ली-एनसीआर के सभी अस्पताल और डॉक्टर शामिल होंगे, लेकिन दिल्ली एम्स में सामान्य कामकाज जारी रहेगा.