नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के अलग-अलग दफ्तर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद एक फ्लोर को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है. कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यालय की एक मंजिल को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, इमारत को सैनिटाइज करने के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
कोरोना की चपेट में दिल्ली मेट्रो के कई कर्मचारी भी आ गए हैं. DMRC के मुताबिक, उनके 20 कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ है. दिल्ली मेट्रो की ओर से बयान में कहा गया कि उनके 20 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इन सभी को कोरोना के कम लक्षण हैं, ऐसे में इनमें लगातार सुधार हो रहा है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक राज कुमार आनंद हुए कोरोना वायरस से संक्रमित.
DRDO का एक कर्मचारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव-
A floor of Defence Research and Development Organisation (DRDO) headquarters in Delhi closed for a day for sanitisation after an employee tested positive for #COVID19. All protocols are being followed to disinfect the building: Sources
— ANI (@ANI) June 5, 2020
दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी पॉजिटिव-
Around 20 staff members of Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) have tested positive for #COVID19. All of them are asymptomatic and are doing well: DMRC officials pic.twitter.com/B0Ncol6rTD
— ANI (@ANI) June 5, 2020
बता दें कि डीएमआरसी ने कोरोना वायरस की वजह से मार्च के आखिर से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर रखा है. पिछले महीने जारी हुई नई गाइडलाइन में भी मेट्रो को दोबारा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ समय बाद मेट्रो को खोलने पर विचार किया जा सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद अगली नोटिस तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार हो गई, जबकि 650 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए. दिल्ली में अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1,513 संक्रमण के मामले तीन जून को सामने आए थे. बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 23,645 मामले थे जबकि मृतकों की संख्या 606 थी.