राजधानी दिल्ली (Delhi) के रानी झांसी रोड (Rani Jhansi Road) पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. घटना में दिल्ली पुलिस ने 35 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची. देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई. घटना के बाद घायल लोगों रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार अधिक मौतें दम घुटनें के कारण हुई. कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 5 बजे की है. मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी है. बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. इस भीषण आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं ही हो गया. आग में फंसे अधिकतर लोग इस धुंए में दम घुटने के कारण मारे गए. कन्जेस्टेड इलाके होने कारण आग और धुआं ज्यादा फैला.
#Delhi: 32 people dead in fire incident at Rani Jhansi Road, says Delhi Police pic.twitter.com/bSFKc98btO
— ANI (@ANI) December 8, 2019
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू तो पा लिया गया हैं लेकिन अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं. अब तक 50 लोगों को बाहर निकाला गया है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को LNJP, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.