दिल्ली: अनाज मंडी इलाके में भीषण आग, 35 लोगों की मौत- कई अभी भी फंसे
अनाज मंडी इलाके में लगी भीषण आग (Photo Credit-ANI)

राजधानी दिल्ली (Delhi) के रानी झांसी रोड (Rani Jhansi Road) पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. घटना में दिल्ली पुलिस ने 35 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची. देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई. घटना के बाद घायल लोगों रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार अधिक मौतें दम घुटनें के कारण हुई. कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 5 बजे की है. मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी है. बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. इस भीषण आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं ही हो गया. आग में फंसे अधिकतर लोग इस धुंए में दम घुटने के कारण मारे गए. कन्जेस्टेड इलाके होने कारण आग और धुआं ज्यादा फैला.

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू तो पा लिया गया हैं लेकिन अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं. अब तक 50 लोगों को बाहर निकाला गया है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को LNJP, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.