दिल्ली के पश्चिम विहार में दो दिन पहले यौन उत्पीड़न की शिकार 12 साल की लड़की को पहले संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) में भर्ती कराया था. उसकी हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रेफर कर दिया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. खबर है कि यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िता की हालत शुक्रवार को ज्यादा गंभीर होने पर उसे न्यूरोसर्जरी के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. एम्स सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मासूम अभी वेंटिलेटर पर है और उसका प्लेटलेट काउंट बहुत कम है. प्लेटलेट काउंट में सुधार के बाद उसकी न्यूरोसर्जरी हो सकती है.
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में यह घटना बुधवार को उस समय घटी. जब एक 12 साल की बच्ची घर में अकेले थी. जिसके बाद बच्ची को घर में आकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ घिनैनी हरकत की. जिसके बाद परिवार वाले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज की है. यह भी पढ़े: दिल्ली रेप केस मामला: आरोपी दाती महाराज की याचिका पर SC ने सुनवाई करने से किया इंकार
The 12-yr-old girl admitted at AIIMS after alleged sexual assault in Paschim Vihar, is in critical state & has been shifted to neurosurgery ICU. She's on a ventilator & her platelet count is low; may undergo neurosurgery after platelet count improves: AIIMS sources to ANI. #Delhi
— ANI (@ANI) August 7, 2020
वहीं घटना के एक दिन बाद गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पीड़िता की स्थिति का जायजा लेने के लिए एम्स पहुंचे थे. जहां पीड़िता के परिवार वालों से मिलकर 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा करने के साथ ही आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही.