जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद से ही पाकिस्तान अपना आपा खो बैठा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर उनके नेता तक लगातार गीदड़भभकी दे रहे हैं, कोई युद्ध की तारीख बता रहा है तो कोई परमाणु हमले की धमकी दे रहा है. पाक के इन हरकतों के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने करारा हमला करते हुए उन्होंने पूछा कि, पाकिस्तान कब तुम्हारा था, क्यों पाकिस्तान कश्मीर को लेकर रोता रहता है. पाक जब से बना है उसके वजूद का सम्मान करते हैं, कश्मीर क्षेत्र से पाक का कोई लेना देना नहीं है. राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख पहुंचे और लेह में उन्होंने 26वें किसान-जवान- विज्ञान मेले का उद्घाटन किया. राजनाथ सिंह का यह दौरा अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला दौरा है.
बता दें कि पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) ने युद्ध का ऐलान कर डाला है. शेख रशीद ने कहा है कि नवंबर-दिसंबर में दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन जाएंगे. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘दुनिया टीवी’खबर के मुताबिक रेल मंत्री शेख रशीद ने सेमीनार में कहा कि मै तो नवंबर और दिसंबर में युद्ध होता देख रहा हूं. अपनी इस गीदड़भभकी शेख रशीद ने कहा कि हमारे पास जो हथियार है वे देखने के लिए नहीं है. बल्कि उसको यूज करने के लिए रखा है.
यह भी पढ़ें:- भारत को युद्ध की धमकी देने वाले इमरान के सचिवालय की कट सकती है बिजली, पैसे की कमी के चलते नहीं भरा बिल
Defence Minister Rajnath Singh in LEH: Main Pakistan se poochna chahta hun, Kashmir kab Pakistan ka tha ki usko lekar rote rehte ho? Pakistan ban gaya toh hum aapke wajood ka samman karte hain. Pakistan has no locus standi on this matter. pic.twitter.com/FwDTEOawOn
— ANI (@ANI) August 29, 2019
गौरतलब है कि पांच अगस्त को राज्य से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से मोबाइल और इंटरनेट सहित कई सेवाएं निलंबित कर दी गई थी. उधर, संसद द्वारा इस महीने पारित जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत दो केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आएंगे. इसको लेकर केंद्र सरकार ने कल शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.