Idukki Landslide Update: केरल के इडुक्की भूस्खलन के मलबे से 16 शव बरामद, मरने वालों की संख्या  बढ़कर  42 हुई
इडुक्की भूस्खलन (Photo Credits: ANI)

तिरुवनन्तपुरम: केरल के इडुक्की जिले के राजामलाई इलाके में हुए भीषण भूस्खलन के 4 दिन बात भी एडीआरएफ की तरफ से  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक के बाद एक लोगों के शव मलबे से निकल रहे हैं. इडुक्की जिला कलेक्टर (Idukki District Collector) के अनुसार के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रविवार को 16 शव मलबे से बरामद किये गए हैं. जिसके बाद भूस्खलन में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

गुरुवार मध्यरात्रि को राजामलाई में हुई इस त्रासदी में 18 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद से हादसे में गायब लोगों को ढूढने का का जारी हैं. एनडीआरएफ, केरल पुलिस, फायर फोर्स, स्थानीय लोगों और स्वयंसेवक कर्मियों की बड़ी संख्या के साथ इस खोज अभियान को अंजाम दिया जा रहा है. यह भी पढ़े: Idukki Landslide in Kerala: इडुक्की भूस्खलन में मृतकों की संख्या 26 हुई, सीएम पिनारयी विजयन ने की पुष्टि

इस हादसे के बाद  केरल सरकार ने जहां मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों का मुफ्त में इलाज करने की घोषणा की है.  वहीं  पीएम मोदी की तरफ से  2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.