उफ्फ ये जानलेवा गर्मी! टूट गए सारे रिकॉर्ड, राजस्थान और हरियाणा में पारा 50 के पार, दिल्ली में भी यही हाल
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भट्टी बना हुआ है. उत्तर भारत के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान से लेकर हरियाणा- पंजाब तक हर जगह गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने जीना मुश्किल कर दिया है. सुबह होते ही सूरज आग बरसाने लगता है. इस बीच गर्मी ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बना दिया और राजस्थान और हरियाणा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. मंगलवार को राजस्थान के चुरू का पारा रिकॉर्ड तोड़कर 50.5 डिग्री तक पहुंच गया. Hot Weather Alert: भट्टी बनी दिल्ली, धधक रहा उत्तर भारत; आखिर क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी? यहां समझें.

यही हाल हरियाणा का भी रहा. राज्य के सिरसा में भी पारा 50 के पार दर्ज किया गया. सिरसा में मंगलवार को तापमान 50.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों गर्मी से राहत के आसार नहीं है. हालांकि, 29 मई से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कुछ दिन गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है.

Image Credit: X @Indiametdept

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चुरू और सिरसा बाद तीसरा सबसे गर्म स्थान राजधानी दिल्ली का मुंगेशपुर रहा, यहां तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश के झांसी में 49 डिग्री सेल्सियस और पंजाब के भटिंडा में 47.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

तप रहा राजस्थान

जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्से भीषण लू (हीटवेव) की चपेट में हैं. उसके अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान चुरू में 50.5 डिग्री, गंगानगर में 49.4 डिग्री, पिलानी एवं फलोदी 49.0 डिग्री, बीकानेर में 48.3 डिग्री, कोटा में 48.2 डिग्री, जैसलमेर में 48.0 डिग्री, जयपुर में 46.6 डिग्री और बाड़मेर में 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चुरू में इससे पहले जून 2019 में अधिकतम तापमान 50.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिलानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो अब तक सबसे अधिक है. यह सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पिलानी में इससे पहले 1999 में अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.