देश के बड़े शहरों में अपने आशियाने (House) का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन बहुत कम लोग ही इस सपने को हकीकत में तब्दील कर पाते हैं. घरों की आसमान छूती कीमतों के चलते दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) जैसे शहरों में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो राजधानी दिल्ली में अपने आशियाने का सपना देखते हैं तो आपका यह सपना साकार हो सकता है. जी हां, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) यानी डीडीए (DDA) एक बार फिर सस्ते घरों की नई स्कीम (New Scheme) लेकर आ रहा है.
डीडीए करीब 18,000 नए फ्लैट्स की बिक्री के लिए 25 मार्च से यह स्कीम लॉन्च कर रहा है.
डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत दिल्ली के वसंत कुंज और नरेला में फ्लैट्स की बिक्री की जाएगी. सस्ते घरों की इस नई स्कीम में एक, दो और तीन कमरे वाले घर शामिल हैं. जिनकी पूरी डिटेल्स डीडीए की वेबसाइट पर दी गई है.
प्रधानमंत्री आवास योजना से लिंक है ये स्कीम
डीडीए सस्ते घरों की स्कीम 25 मार्च से लॉन्च कर रहा है और इसी दिन से इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएगा. डीडीए ने हाउसिंग स्कीम 2019 को लेकर सर्कुलर अपने वेबसाइट पर जारी भी कर दिया है. इस स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी और बैंकों की डिटेल्स डीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि डीडीए के ये फ्लैट्स प्रधानमंत्री आवास योजना से लिंक है, जिसके अनुसार फ्लैट खरीदने पर आपको 2.5 लाख रूपए की छूट का फायदा भी मिल सकता है.
करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
डीडीए की वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के अनुसार, आवेदकों को इस स्कीम के तहत सस्ते घरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर आप भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि जो लोग इन फ्लैट्स के लिए आवेदन करेंगे उनका चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा.
वसंत कुंज और नरेला में हैं ये फ्लैट्स
डीडीए के 18,000 फ्लैट्स में 450 एचआईजी, 1,550 एमआईजी, 8,300 एलआईजी और 7,700 ईडब्लूएस फ्लैट्स शामिल हैं. वसंत कुंज में 450 फ्लैट एचआईजी, 550 फ्लैट एमआईजी और 200 फ्लैट एलआईजी कैटेगरी के हैं. जबकि नरेला में 1 हजार फ्लैट्स एमआईजी, 8200 फ्लैट्स एलआईजी, 7700 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली को मिला 'Seven Wonder' वाला पार्क, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
आवेदन के साथ देनी होगी इतनी फीस
अगर आप डीडीए की इस नई स्कीम के तहत सस्ते घर के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ शुरुआती फीस भी अदा करनी होगी. अगर आप ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन करते हैं तो 25 हजार रुपए बतौर फीस देने होंगे. वहीं एलआईजी फ्लैट के आवेदन पर आपको 1 लाख रुपए, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट के लिए आवेदन करने पर आपको अर्जी के साथ-साथ 2 लाख रुपए भी देने होंगे.
आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता
भारत का नागरिक ही डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदक और उसके पति, पत्नी या आश्रित बच्चों के नाम दिल्ली में कोई आवासीय मकान नहीं होना चाहिए. आवेदक के पास 66.9 वर्ग फुट से ज्यादा की जमीन नहीं होनी चाहिए. अगर आवेदक के पास पहले से ही डीडीए द्वारा आवंटित किया गया फ्लैट या घर है तो वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.