अबू धाबी: दाऊद के शार्प शूटर का खुलासा, वरुण गांधी को मारना चाहता था
दाऊद के निशाने पर थे वरुण गांधी (Photo credits: Facebook/ANI)

अबू धाबी: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शार्प शूटर राशिद मालबारी को अबू धाबी में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इसने बीजेपी के बारे में एक सनसनी खेज खुलासा किया है .खुलासे के मुताबिक वह बीजेपी सांसद वरुण गांधी की हत्या की साजिश रच रहा था .लेकिन वह अपने साजिश में कामयाब नही हो सका. पुलिस के पूछताछ में राशिद ने यह भी खुलासा किया है कि उसके निशाने पर वरुण गांधी, श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक और कई लोग थे. जिसे वह मारना चाहता था. पुलिस के पूछताछ में अभी इस बात का खुलासा नही हो पाया है कि वरुण गांधी की हत्या कौन करवाना चाहता था .

जानिए कौन है राशिद मालबारी

मुंबई बम धमाको का मास्टर माइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे करीबी है राशिद मालबारी. उसके ऊपर 1993 मुंबई ब्लास्ट सहित कई मामले मुंबई और दूसरे राज्यों में दर्ज है. 2014 में राशिद  मालबारी एक केस के सुनवाई के दौरान मंगलुरु कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर  फरार हो गया और नेपाल के रास्ते दुबई पंहुचा गया. दुबई में ही बैठ कर वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम या फिर दाऊद इब्राहिम का खासमखास  कहे जाने वाले छोटा शकील के इशारे पर उनके कामों को अंजाम देता था

राशिद  मालबारी के खिलाफ लुक आउट  नोटिस जारी था 

इंडिया से फरार होने के बाद जांच एजेंसियों ने इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. जांच एजेंसियों द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करने के बाद दुबई पुलिस से कई बार संपर्क किया . लेकिन सुरक्षा जांच एजेंसियों को खास कामयाबी नहीं मिली. राशिद  मालबारी गिरफ्तार करने के बाद उसे भारत लाने की कवायद चल रही है. कहा जा रहा है कि भारत लाने के बाद मुंबई पुलिस दाऊद इब्राहिम से जुड़े कई जानकारियां पूछताछ में राशिद से  उगलवा सकती है .