Dargah Ransacked In Karnataka: कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में एक दरगाह में तोड़फोड़ के बाद गांव में तनाव फ़ैल पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार दत्तमालाधारियों के एक समूह द्वारा चिक्कमगलुरु जिले के शांतवेरी गांव में बने दरगाह में तोड़फोड़ की गई. यह घटना सोमवार को उस समय घटी. जब दत्त जयंती कार्यक्रम के आखिरी दिन 10-15 बाइक सवार दरगाह के पास पहुंचे और अंदर घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. जिन्हें रोकने की कोशिश की गई. लेकिन वे नहीं माने.
स्थानीय लोगों के अनुसार वहां पर पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवारों ने दरगाह में तोड़फोड़ करने के बाद वहां पर मौजूद पुलिस को धक्का देकर वहां से भाग गए. मामले में दरगाह की तरफ से कर्नाटक के लिंगदल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़े: FIR Against Telangana Congress Leader: कर्नाटक पुलिस ने तेलंगाना के कांग्रेस नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला किया दर्ज
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस:
मामले में लिंगाडल्ली पुलिस उप-निरीक्षक शशि किरण ने कहा, "हमने दरगाह में तोड़फोड़ करने के मामले में दत्तमालाधारियों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक की पहचान कर ली है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जायेगा. वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी हम जांच कर रहे हैं.''