Dalai Lama Birthday Celebration: दलाई लामा के 90वें जन्मदिन का समारोह शुरू, हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में जुटेंगे लाखों लोग; VIDEO
Credit-(X,@ANI)

Dalai Lama Birthday Celebration: तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 6 जुलाई को जन्मदिन है. जिसके लिए दुनियाभर से लोग धर्मशाला पहुंचेंगे. इसकी तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. कई कार्यक्रमों का आयोजन इस दौरान होगा. अभी हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में विशेष धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन में देश विदेश से लोग और अनुयाई पहुंच रहे है.शनिवार सुबह मैक्लोडगंज स्थित बौद्ध मठ में दलाई लामा के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू हुआ और इसमें खुद दलाई लामा भी मौजूद रहे. श्रद्धालुओं ने उनके साथ मिलकर शांति और करुणा की कामना की.

हालांकि दलाई लामा का आधिकारिक जन्मदिन 6 जुलाई को मनाया जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ANI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:कौन होगा 15वां दलाई लामा? आज धर्मशाला से हो सकता है बड़ा ऐलान, उत्तराधिकारी पर चीन की पैनी नजर

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन

दुनियाभर से श्रद्धालुओं की मौजूदगी

इस आयोजन को लेकर वैश्विक स्तर पर उत्साह देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 48 देशों से बौद्ध धर्म में आस्था रखने वाले लोग धर्मशाला पहुंच चुके हैं. आयोजकों के अनुसार, इस बार करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिनमें कई पहले ही मैक्लोडगंज में डेरा डाल चुके हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी रातें

धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ इस उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हो रही हैं, जिनमें तिब्बती और भारतीय पारंपरिक नृत्य-संगीत शामिल हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं और क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जा रही है.हाल के दिनों में धर्मशाला के कुछ हिस्सों, विशेषकर खनियारा क्षेत्र, में बारिश के कारण मुश्किलें देखी गई थीं. बाढ़ की चपेट में कुछ जानें भी गईं, जिससे पर्यटन पर असर पड़ा.लेकिन दलाई लामा के इस भव्य जन्मोत्सव ने स्थानीय लोगों में नई ऊर्जा और आशा का संचार किया है.