नई दिल्ली. गुजरात पर समुद्री तूफान 'वायु' (Cyclone Vayu to hit Gujarat) का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि अरब सागर में उठा तूफान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. खबर है कि गुरुवार सुबह तक तूफान (Cyclone) के पहुंचने की आशंका है. द्वारका, सोमनाथ और कच्छ में लोगों को बुधवार दोपहर बाद सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. सूबे की सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है और तटवर्ती इलाकों में एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को तैनात कर दिया है. स्कूल (School) और कॉलेज (College) भी दो दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने की अपील की है.
ज्ञात हो कि तूफान (Cyclone) के असर को कम करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.कच्छ के कांदला बंदरगाह को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ (NDRF) की 51 टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात की गई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) खुद राहत और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह भी पढ़े-Cyclone Vayu: बहुत तेज रफ्तार से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'वायु', जानें इस स्थिति में क्या करें और क्या नहीं
Gujarat: National Disaster Response Force team deployed in Morbi; #CycloneVayu is very likely to cross Gujarat coast between Porbandar and Mahuva tomorrow morning. pic.twitter.com/FKHckiehu3
— ANI (@ANI) June 12, 2019
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान (Cyclone Vayu to hit Gujarat) आने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, दीव, गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिलों के तटीय क्षेत्र में एक से डेढ़ मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठने की आशंका है.