बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. गोला-बारूद लोड करते समय टैंक में अचानक हुए विस्फोट में भारतीय सेना के दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुई. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें लूनकरनसर के सर्कल ऑफिसर नरेंद्र पूनिया शामिल थे, तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना का कारण प्रशिक्षण के दौरान हुई एक त्रुटि हो सकती है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सूरतगढ़ के मिलिट्री अस्पताल भेजा गया है.
Jammu Kashmir: पुंछ में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारतीय सेना ने शुरू किया ड्राइविंग कोर्स.
कैसे हुआ हादसा?
घटना उस समय हुई जब सैनिक टैंक में गोला-बारूद लोड कर रहे थे. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, "गोला-बारूद लोडिंग के दौरान चार्जर में विस्फोट हो गया." यह विस्फोट इतना भीषण था कि दो सैनिकों, अशुतोष मिश्रा और जितेंद्र, की मौके पर ही मौत हो गई. घायल सैनिक को तुरंत हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया. अशुतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से थे, जबकि जितेंद्र राजस्थान के दौसा जिले से थे.
पिछले सप्ताह भी हुआ था हादसा
यह घटना महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुई दूसरी बड़ी दुर्घटना है. इससे पहले 15 दिसंबर को एक और हादसे में 199वीं मीडियम रेजिमेंट के हवलदार (गनर) चंद्र प्रकाश पटेल शहीद हो गए थे. यह हादसा उस समय हुआ जब वे गन वाहन को टो करने का काम कर रहे थे. वाहन के गन पिट के रैंप पर फिसलने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में यह हालिया घटनाएं सैन्य अभ्यास के दौरान सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े करती हैं. सेना ने दोनों मामलों में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा प्रक्रियाओं को और अधिक सख्त करने की जरूरत है.