Cyclone Vayu: चक्रवाती तूफान 'वायु' (Cyclonic Storm Vayu) मुंबई के तट से होता हुआ बहुत तेज रफ्तार से गुजरात तट (Gujarat coast) की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'वायु' (Cyclonic Storm) 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. यह तूफान 13 जून की सुबह गुजरात तट से टकराएगा. पोरबंदर और महुआ के साथ दीव और वेरावल के आसपास के तटीय इलाकों से यह तूफान टकरा सकता है. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ समेत कई बड़ी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर गुजरात के कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
हालांकि इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए गुजरात सरकार, एनडीआरएफ और भारतीय सेना समेत कई एजेंसिया पूरी तरह से तैयार हैं, बावजूद इसके गुजरात के तटीय इलाकों के आसपास रहने वालों को कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए. वायु तूफान से निपटने के लिए आखिर क्या करना चाहिए और क्या नहीं, चलिए विस्तार से जानते हैं.
क्या करें और क्या नहीं?
#CycloneVayu to hit #Gujarat coast between Porbandar and Mahuva around Diu and Veraval on 13th Jun early morning as a very severe cyclonic storm with wund speed around 150 kmph gusting upto 170 kmph. pic.twitter.com/cqp0guzuBl
— NDMA India (@ndmaindia) June 12, 2019
1- तूफान से पहले-
- अफवाहों पर ध्यान न दें, घबराएं नहीं और शांत रहें.
- अपने मोबाइल फोन को पूरा चार्ज कर लें, ताकि संपर्क बना रहे.
- ताजा जानकारी के लिए रेडियो, टेलीविजन और अखबार से जुड़े रहें.
- अपने जरूरी दस्तावेजों को किसी वॉटर प्रूफ कंटेनर में सुरक्षित रख दें.
- अपने घर की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. खोने जैसी किसी भी वस्तु को खुले में न रखें.
- अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा को पहले की सुनिश्चित कर लें.
मछुआरे क्या करें-
- अपने साथ रेडियो और एक्स्ट्रा बैटरी जरूर रखें.
- अपनी नौकाओं को किसी सुरक्षित स्थान पर बांध दें.
- इस दौरान समंदर में जाने से बचें. यह भी पढ़ें: Cyclone Vayu: मुंबई तट से गुजर रहा चक्रवाती तूफान ‘वायु’, गुजरात में स्कूल-कॉलेज बंद, हाई अलर्ट जारी
2- तूफान के दौरान और बाद में-
घर में है तो करे यें काम-
- इलेक्ट्रीसिटी और गैस सिलेंडर के मेन स्विच को बंद करें.
- अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें.
- घर अगर असुरक्षित है तो तूफान से पहले ही किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
- रेडियो और ट्रांजिस्टर के जरिए सूचनाओं को लगातार सुनें.
- तूफान के दौरान और उसके बाद पानी को उबालकर पीएं.
- आधिकारिक सूचना और चेतावनी पर ही भरोसा करें.
2- घर से बाहर हैं तो करें ये काम-
- क्षतिग्रस्त या जर्जर इमारत में जाने से बचें.
- बिजली के टूटे खंभे, बिजली के खुले तार के संपर्क में न आएं.
- किसी सुरक्षित स्थान पर जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश करें,
गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान के दौरान इन सावधानियों को बरतकर आप किसी अनहोनी का शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं. तूफान को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं पर गौर करते हुए अपनी सूझबूझ से काम लें.