जयपुर: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में कहर मचा रहा है. तूफान ने राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में जमकर कहर बरपाया है. लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह हुए जलभराव से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजस्थान के जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. एसडीआरएफ टीम ने 59 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. चक्रवात बिपरजॉय का असर, पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश.
चक्रवात बिपरजॉय के चलते हुए भारी बारिश के कारण बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. पिछले 48 घंटों में जालोर, बाड़मेर, सिरोही और पाली जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘बिपारजॉय’ तूफान के कारण बनी परिस्थितियों को लेकर जालौर, सिरोही, बाड़मेर एवं पाली के जिलाधिकारियों से बात की. स्थिति नियंत्रण में हैं एवं लगातार निगरानी की जा रही है.
कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
#Rajasthan: Flood like situations continue in Barmer, Jalore and Sirohi districts due to heavy rains inflicted by Cyclone Biparjoy. Extremely heavy rainfall recorded at several places of Jalore, Barmer, Sirohi and Pali districts in the last 48 hours, normal life badly affected.… pic.twitter.com/U7fjpIuLqm
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 19, 2023
लोगों को किया जा रहा शिफ्ट
राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ‘बिपारजॉय’ तूफान के मद्देनजर जालोर जिले के भीनमाल कस्बे की बाढ़ग्रस्त ओड बस्ती में फंसे कुल 39 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
राजसमंद और उदयपुर समेत कुछ अन्य जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश हो रही है साथ ही तेज हवा भी चल रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पुलिस ने बताया कि बाड़मेर और राजसमंद जिलों में बारिश जनित दो अलग अलग हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई.
राजस्थान के आपदा और राहत सचिव पीसी किशन ने कहा, “भारी वर्षा के कारण जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है.