ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: लोगों ने मंगवाया वेज खाना (Veg Food), लेकिन उन्हें दिया गया नों वेज खाना. ऐसे कई मामले सामने आ चुके है. एक बार फिर ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से सामने आया है. शख्स ने आरोप लगाया है की उन्होंने जोमैटो फूड डिलीवरी एप से केलिफोर्निया बर्रिटो से मशरूम राइस बाउल मंगवाया था.लेकिन उन्हें चिकन राइस बाउल भेजा गया. ग्राहक का कहना है की वे चिकन नहीं खाते, लेकिन गलती से खा लिया.ग्राहक (Customer) का कहना है की इतना ब्रांड है, तो ऐसा खिलवाड़ नहीं करेंगे, लेकिन इन्होने गलत किया. इस ग्राहक का नाम संदीप बताया जा रहा है.
इसको लेकर ग्राहक ने नाराजगी जताई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया . ये भी पढ़े:VIDEO: ऑर्डर की वेज बिरयानी, भेजी नॉन वेज, युवती ने वीडियो जारी कर रोते हुए लगाया आरोप, ग्रेटर नोएडा की घटना
वेज की जगह भेजा नॉन वेज खाना
ग्रेटर नोएडा: ऑनलाइन खाना मंगवाने में बड़ी लापरवाही! एक शख्स ने मशरूम राइस का ऑर्डर दिया, लेकिन डिलीवरी में आ गया चिकन राइस। शख्स ने खुद को शाकाहारी बताया और इस गलती पर गहरी नाराज़गी जताई। उसने फूड डिलीवरी ऐप पर शिकायत दर्ज की है और उचित कार्रवाई की मांग की है। मामला सोशल मीडिया… pic.twitter.com/nQ8KoOiOj3
— Nedrick News (@nedricknews) September 21, 2025
ग्राहक ने जताई नाराजगी
ग्राहक संदीप का कहना है की वे पूरी तरह से शाकाहारी (Vegetarian) है और उन्हें नों वेज खाना गलती से खाना पड़ा. उनका कहना है इस घटना से उनका धर्म भ्रष्ट हुआ है. ग्राहक का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने फूड डिपार्टमेंट और पुलिस से भी शिकायत की है.
पहले भी सामने आ चुके है ऐसे मामले
बता दें की इससे पहले भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप (Online Food Delivery App) से ग्राहकों को वेज की जगह नॉन वेज खाना भेजने की घटनाएं सामने आई है.इसको लेकर पुलिस और फूड डिपार्टमेंट ने कार्रवाई भी की थी. ग्रेटर नोएडा से ऐसी कई घटनाएं सामने आई है. ग्राहक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.













QuickLY