
नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में कुछ दिनों पहले हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन अब कर्फ्यू को हटाया गया है. हिंसा के बाद नागपुर शहर के 11 पुलिस स्टेशन की हद में कर्फ्यू लगाया गया था. कर्फ्यू को हटाने के बाद अब नागरिकों को राहत मिली है. कर्फ्यू हटने के बाद नागपुर पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाकों में रूट मार्च भी निकाला.
गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील और यशोधरा नगर इलाके में कर्फ्यू हटते ही बाजार खुलने लगे.इससे व्यापारियों, दुकानदारों और छोटे व्यवसायों को राहत मिली है. छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र पर विवाद के बाद 17 मार्च को नागपुर में दंगे भड़क उठे थे.ये भी पढ़े:Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा के बाद नागपुर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, महल इलाके में 17 मार्च को मच था बवाल; VIDEO
औरंगजेब की कब्र को उखाड़ने के लिए नागपुर में हुए थे प्रदर्शन
औरंगजेब की कब्र को दौलताबाद से उखाड़ने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. नागपुर में भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और औरंगजेब का पुतला जलाया था. इस विरोध के बाद शाम के समय महाल परिसर में हिंसा की घटना हुई. इस हिंसा में कई गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई. ये भी जानकारी सामने आई थी कि पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई. इस घटना के बाद कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस आयुक्त का बयान
कर्फ्यू हटने के बाद नागपुर के पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंघल ने हिंसा के केंद्र भालदारपुरा का निरीक्षण किया. इस समय उन्होंने कहा कि नागपुर में स्थिति नियंत्रण में है और स्थिति की समीक्षा के बाद उन्होंने कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है.पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंघल ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.