
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ( IED) प्लांट किया था. लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया. नक्सलियों कि साजिश को नाकाम करते हुए सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों ने 8 किलो आईईडी को बरामद कर उसे घटनास्थल पर ही ब्लास्ट कर दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लास्ट करने के बाद सभी तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है.
देखें वीडियो :
#WATCH | Chhattisgarh: CRPF 222 battalion soldiers foiled Naxalites' conspiracy and recovered 8 kg IED in Bijapur district. The recovered IED was destroyed at the spot by blasting it. Naxalites had planted IEDs to target soldiers: CRPF pic.twitter.com/zpUHdciIvf
— ANI (@ANI) February 16, 2024