Andhra Pradesh Naxalite Encounter: आंध्र प्रदेश में बड़ी मुठभेड़! सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को किया ढेर, 3 महिलाएं भी शामिल
Andhra Pradesh Naxalite encounter

Andhra Pradesh Naxalite Encounter: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में अब तक सात नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. राज्य के इंटेलिजेंस एडीजी महेश चंद्र लड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन मंगलवार को शुरू हुआ था और लगातार चल रही कार्रवाई के दौरान मौके से लगातार अपडेट मिल रहे हैं.

ये भी पढें: PM Modi South India Visit: पीएम मोदी का आज आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दौरा, कई बड़े कार्यक्रमों को करेंगे संबोधित; यहां देखें पूरा कार्यक्रम

तीन महिला नक्सली भी ढेर

एडीजी लड्डा ने बताया कि मारे गए सात नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. सभी की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घटनास्थल से कई अहम दस्तावेज, हथियार और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं. पुलिस का मानना है कि यह ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में सक्रिय था और यहां नया आधार बनाने की कोशिश कर रहा था.

जोगाराव उर्फ शंकर मारा गया

शुरुआती पहचान में जिस बड़े नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है, उसका नाम मेटुरी जोगाराव उर्फ शंकर बताया गया है. वह श्रीकाकुलम का रहने वाला था और आंध्रओडिशा बॉर्डर (AOB) में एरिया कमेटी मेंबर के तौर पर काम करता था. शंकर नक्सल संगठन में तकनीकी मामलों का बड़ा विशेषज्ञ माना जाता था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक वह हथियार निर्माण, कम्युनिकेशन सेटअप और तकनीकी नेटवर्क तैयार करने में माहिर था.

मजबूत और मुख्य कैडर खत्म

एजेंसियों का कहना है कि शंकर वही कैडर था जो AOB जोन में नक्सलियों को तकनीकी सपोर्ट देता था. उसके मारे जाने को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि इसी तकनीकी टीम की वजह से कई बार नक्सली गहरी जंगलों में छिपकर बड़े ऑपरेशन चलाते थे.

हलचल के बीच हुआ ऑपरेशन

पिछले कुछ समय से AOB क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के फिर से बढ़ने के संकेत मिल रहे थे. पुलिस को इनपुट मिले थे कि नक्सली जंगलों में नया ठिकाना तैयार कर रहे हैं और स्थानीय कैडर को दोबारा मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी जानकारी के आधार पर मंगलवार को संयुक्त बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो बुधवार सुबह मुठभेड़ में बदल गया.