नागपुर: कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है, लेकिन महामारी का खतरा अभी बना हुआ है. देश में संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई. दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर भी भयावह न हो जाए इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों ने संभावित तीसरी लहर की तैयारियां भी तेज कर दी हैं. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) का कहना है कि नागपुर (Nagpur) में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. माना जा रहा है कि जल्द ही शहर में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. Maharashtra: त्योहारों के साथ कोरोना की तीसरी लहर की हो सकती है एंट्री, सीएम ने किया अलर्ट.
अगर ऐसा होता है तो नागपुर महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रतिबंधों को फिर से लागू करने वाला पहला जिला होगा, हालांकि यहां मुंबई (Mumbai) और अन्य जिलों की तुलना में संक्रमण के मामले बहुत कम हैं. बता दें कि नितिन राउत नागपुर के गार्डियन मिनिस्टर हैं. उन्होंने खुद यह कहा है कि नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में इसे नागपुर से आगे बढ़ने से रोकना ही होगा. COVID-19 New Symptoms: कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, तेज सिरदर्द, सुनने में समस्या सहित ये हैं कोविड के नए लक्षण.
तीसरी लहर की शुरुआत?
इस बीच हैरानी की बात यह है कि नागपुर में कोरोना के मामले बेहद कम हैं. इसके विपरीत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण बेहद अधिक है. नितिन राउत ने कहा कि नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हुई है. 13 पॉजिटिव पाए गए लोग ऐसे भी थे, जिसमें से 12 को वैक्सीन लग चुकी थी." उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसीलिए डर है. उन्होंने कहा इस तरह दूसरी लहर भी शुरू हुई थी.
नागपुर जिले में अगस्त में केवल 145 नए मामले और दो मरीजों की मौत हुई. इस महीने में अब तक 42 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं और एक की मौत हुई है. जिले में सोमवार तक केवल 56 सक्रिय मामले थे. नागपुर में पिछले 24 घंटों में 14 मामले दर्ज किए गए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई.
लौटेंगी पाबंदियां
10 सितंबर से शुरू होने वाले फेस्टिवल सीजन से पहले प्रतिबंध लगाने की योजना को स्पष्ट करते हुए, मंत्री ने कहा कि दुकानों को शाम 4 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, जबकि रेस्टोरेंट का समय दो घंटे कम कर दिया जाएगा. रेस्टोरेंट अब रात 10 के बजाय रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. चिकित्सा और आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे.