राहुल गांधी का तंज, कहा- लॉकडाउन ने साबित किया है, अनाड़ीपन अहंकार है
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कोरोनावायरस (Coronavirus)  के प्रसार को रोकने के लिए चार बार लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की आलोचना करते हुए कहा कि गलत कर्व सपाट हो गया है. राहुल गांधी ने अपने दावे को साबित करने के लिए एक चार्ट साझा किया.  चार्ट में कोरोना का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. राहुल ने अल्बर्ट आइंस्टीन के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि यह लॉकडाउन साबित करता है कि "सिर्फ एक चीज अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक होती है और वह अहंकार है.

कांग्रेस नेता ने इससे पहले उद्योगपति राजीव बजाज के साथ बातचीत की थी जिन्होंने जीडीपी में गिरावट का संकेत देते हुए कहा था कि भारत ने गलत वक्ररेखा को सपाट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के भविष्य और महामारी की वर्तमान स्थिति के संबंध में 16 और 17 जून को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, लॉकडाउन को बताया फेल, पूछा-प्लान B है क्या?

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई, जिससे मौतों का आंकड़ा 11,000 तक जा पहुंचा. वहीं, संक्रमितों की संख्या 3,32, 424 हो गई.