नई दिल्ली:- कोरोना संकट पूरी दुनिया के उपर अब भी मंडरा रहा है. कोरोना वायरस के तोड़ का इंतजार अब तक नहीं आया है. लेकिन कुछ वैक्सीन ट्रायल के उस कगार पर हैं जहां से पास होने के बाद उन्हें लोगों के बीच पहुंचाया जाने लगेगा. वहीं, कोरोना वैक्सीन को देश की प्रत्येक जनता तक कैसे पहुंचाया जाएगा इस स्ट्रेटजी को लेकर पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम से चर्चा पहले से करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम मोदी के साथ वर्च्युल बैठक के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें कहा गया है कि वैक्सीन को आम जनता के लिए उपलब्ध कराने की रणनीति बनाएं.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि चूंकि एक बार में सभी को टीका देना संभव नहीं है. पहले चरण में, स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और लोगों को वैक्सीन प्रदान किया जाएगा जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में आवश्यक सेवा प्रदाताओं को वैक्सीन दी जाएगी और फिर दो चरण होंगे जिसमें उम्र के हिसाब से इसका वितरण होगा. वहीं कोरोना के बढ़ते संकट के मद्देनजर शादी, पार्टी और कार्यक्रमों के इकठ्ठा होने वाली भीड़ को लेकर भी फैसला लिया है. पंजाब: CM अमरिंदर सिंह ने कहा- ट्रेनों को रोकने का यूनियन का फैसला किसान हितों के खिलाफ.
ANI का ट्वीट:-
In the second phase vaccine will be given to essential service providers and then there will two phases in which there will be age-wise distribution: Haryana CM Manohar Lal Khattar https://t.co/mkKc3vcID2
— ANI (@ANI) November 24, 2020
खट्टर सरकार ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार में शादी समारोह के दौरान हॉल में 50 लोग शामिल हो सकते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि ओपन स्पेस शादी के समारोह के दौरान 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा हरियाणा के बाकी जिलों में 100 लोग शामिल हो सकते हैं.