COVID-19: महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी में कम हो रहे कोरोना के केस, मौत के आंकड़े अभी भी भयावह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर का असर इन दिनों थोड़ा कम दिख रहा है, लेकिन हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. कोरोना के नए मामले कम हुए हैं, लेकिन मौत के आंकड़े भयावह है. देश में बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 42 हजार 896 कोरोना केस सामने आए. इस दौरान 3,997 मरीजों की मौत हुई. बड़ी संख्या में कोरोना से हो रही मौत प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है. भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कहीं कम होता नहीं दिख रहा हैं. COVID-19 Vaccine: क्या आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं? वैक्सीनेशन से पहले और बाद में क्या खाना है? जानें विशेषज्ञ की राय!

इस बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,923 नए केस दर्ज किए गए और 695 लोगों की मौत हुई. इस दौरान 53,249 लोग डिस्चार्ज किये गए. महाराष्ट्र में कुल केस 53,09,215 हो गए हैं. राज्य में फिलहाल 5,19,254 एक्टिव केस हैं. राज्य में कुल मौतें 79,552 हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है.

दिल्ली में 8,506 नए केस 

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,506 नए मामले मिले और 289 लोगों की मौत हुई. यह आंकड़ा एक महीने में सबसे कम है और संक्रमण दर अब कम होकर 12.40 प्रतिशत रह गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 12.40 प्रतिशत संक्रमण दर 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर अब भी पूरी तरह भरे हैं. दिल्ली में महामारी के मामलों में कमी की वजह गुरुवार को कम संख्या में हुई जांच भी हो सकती है. गुरुवार को 68,575 नमूनों की जांच की गई थी.

यूपी में भी कम हो रहा संक्रमण

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण 15,747 नये मामले सामने आए और 312 मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. पिछले 13 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है.