COVID-19: झारखंड में हर मिनट पर मिल रहे तीन कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में राज्य में 4482 लोग कोरोना पॉजिटिव
(Photo Credit : Pixabay)

रांची, 11 जनवरी : झारखंड में हर मिनट तीन व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 4482 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान दो की मौत हो गई है. पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की तादाद 26019 हो गई है. सबसे ज्यादा मरीज रांची में हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1537 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इसके साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 9951 पहुंच गई है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में लगभग 5000, बोकारो में 1500, देवघर में 1000, हजारीबाग में 900 , रामगढ़ में 1300 से अधिक, पश्चिमी सिंहभूम में 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफे के साथ ही रिकवरी रेट भी लगातार नीचे जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर जहां रिकवरी रेट 96.6 प्रतिशत है वहीं झारखंड में यह घटकर 92.45 प्रतिशत पर आ गया है. राज्य में प्रतिदिन लगभग 70 हजार सैंपल की जांच हो रही है, जबकि लक्ष्य 1.25 लाख का है. माना जा रहा है कि अगर लक्ष्य के अनुसार सैंपल की जांच हो तो संक्रमितों की संख्या में 30 से 40 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय में 30 से ज्यादा लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है. संक्रमितों में उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चे भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | कोविड-19: ओडिशा में 7,071 नए मरीज, सात महीनों में सर्वाधिक दैनिक मामले पाए गए

राज्य सरकार के दो मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बन्ना गुप्ता भी संक्रमित हो गए हैं. इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए राज्य के सभी अस्पतालों में कोविड स्पेशल वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में फिलहाल 366 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित हैं. प्रबंधन ने अगले कुछ दिनों के अंदर यहां कोरोना संक्रमितों के लिए बेड की संख्या 1038 करने की तैयारी में है.