पणजी. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप जिस कदर जारी है उससे इतना तो तय है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें मिलकर अपने स्तर पर काम कर रही हैं. अच्छी बात यह है कि गोवा (Goa) कोरोना से मुक्त हो गया है. इसी बीच खबर है कि सूबे की सरकार फेज के हिसाब से पांच हजार टेस्ट और करने जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार ये टेस्ट उन लोगों का किया जाएगा जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में राज्य में किए गए डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (ILI) के लक्षण बताए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्फ्लुएंजा से पहचाने गए कुल लोगों में से अस्थमा के मरीजों को छोड़कर 5 हजार की लिस्ट तैयार की गई है. जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं उन्हें इससे बाहर रखा गया है.गोवा मेडिकल कॉलेज और सामाजिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ जगदीश काकोडकर ने इस समिति का नेतृत्व किया जिसने सर्वे पूरा किया है. यह रिपोर्ट 13 से 15 अप्रैल तक सूबे में घर-घर किये गए सर्वे के बाद जो आंकड़े आए हैं उसके आधार पर सबमिट की गई है. यह भी पढ़े-कोरोना से मुक्त हुआ गोवा, सारे मरीज हुए ठीक, सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि इससे पहले रविवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने 'कोरोना शून्य' क्षेत्र होने का दावा किया हुआ है. हालांकि विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि दक्षिण गोवा में एक सरकारी क्वारंटाइन में रखे गए मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.