कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस वक्त पूरा देश दो-दो हाथ कर रहा है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन इस विपत की घड़ी में एक अच्छी खबर भी सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. आंकड़ो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शुरू में हमारे यहां रिकवरी रेट 7.2 था और दूसरे लॉकडाउन के समय 11.42% हुआ. लेकिन बाद में धीरे-धीरे बढ़कर ये 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% हो गई है. यानि कि 40% लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि परिणाम को संतोषजनक बताते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव 42,298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 है. बता दें कि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 0.2 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है जबकि कोरोना प्रभावित करीब 9-10 देशों में 10 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है.
ANI का ट्वीट:-
When the first lockdown started, then recovery rate was around 7.1%, the recovery rate during 2nd lockdown was 11.42%, it then rose to 26.59%. Today the recovery rate is 39.62%: Lav Agarwal, Union Health ministry joint secretary #COVID19 pic.twitter.com/p3ebJM6VIp
— ANI (@ANI) May 20, 2020
अगर देश में कोरोना के आंकड़ो पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा 1,06,750 हो गया है. इनमें से 61,149 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 42,297 लोग इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं. वहीं अब तक 3,303 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. वहीं राज्यों में महाराष्ट्र अभी अव्वल बना हुआ है. राज्य में आंकड़ा 37,136 पहुंच चुका है, इनमें से 9,639 लोगों को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और देश में अब तक सबसे ज्यादा 1,325 लोगों की मौतें इसी राज्य में हुई हैं.