नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब तक चीन समेत दूसरे अन्य देशों में अपना कहर बरपा रहा ही था. अब भारत में भी इसका दायरा तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरला, राजस्थान, समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में इस महामारी ने अपने पैर पसार चुके हैं. इस बीमारी से अब तक मरने वालों की बात करे तो आकड़ा 2 पहुंचे गया है. वहीं अब तक 84 लोग इसके संक्रम में आ चुके हैं. हालांकि भारत सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर आपदा घोषित करते हुए हर संभव इससे लड़ने की बात कह रही है. वहीं कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रपति भवन में 3 अप्रैल आयोजित होने वाला पद्म समारोह टाल दिया गया है.
भारत सरकार की तरफ से बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है.अगली तिथि और समय की घोषणा जल्द ही की जाएगी. यह भी पढ़े: Coronavirus से भारत में दूसरी मौत, दिल्ली में 69 साल की बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, देशभर में 85 लोग हैं कोरोना वायरस से पीड़ित
Padma Awards ceremony postponed over #CoronaOutbreak
The ceremony was to be held on April 3#Coronavirus#PadmaAwards pic.twitter.com/baXPSf1Qp1
— India Ahead News (@IndiaAheadNews) March 14, 2020
कोरोना वायरस के 84 मामले आये सामने: स्वास्थ मंत्रालय
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इन सभी के संपर्क में आने वाले 4000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है.
Special Secretary, Ministry of Health: Out of the total 84 positive cases in the country, 10 people have fully recovered & been discharged. Contact tracing of these cases has led to the identification of over 4000 contacts who have been put under surveillance. #Coronavirus https://t.co/Y1TPJFKYBY pic.twitter.com/2CvteWVd6f
— ANI (@ANI) March 14, 2020
बात दें कि कोरोना वायरस की महामारी से अब तक दो लोगों की मौत हुई है. प हली मौत, कलबुर्गी में 76 वर्षीय शख्स ने तोड़ा दम तोड़ा जो हाल के दिनों में सऊदी से आया हुआ था. वहीं शुक्रवार की रात कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली में एक महिला की रात राम मनोहर लोहिया में मौत हो गई. बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस के साथ ही खांसी, जुखाम जैसे कई बीमारियों से भी पीड़ित थी