Delhi: कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले सबसे अधिक 28,867 नए केस- 31 मरीजों की मौत
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,867 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चार दिनों में सात बच्चों की भी कोविड के कारण मौत हो गई, जिनमें से तीन बच्चे एक साल से भी कम आयु के थे. Omicron Peak: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में कब आएगा कोरोना का पीक? ऐसे हो सकते हैं हालात.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत दर्ज की गई और इस अवधि में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में पिछले साल 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मामले दर्ज किए गए थे.

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार की संक्रमण दर तीन मई के बाद से सर्वाधिक रही, जोकि तब 29.6 प्रतिशत रही थी. इसके मुताबिक, जनवरी के महीने में अब तक 164 मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

इस बीच, पिछले चार दिनों में सात बच्चों की भी कोविड के कारण मौत हो गई, जिनमें से तीन बच्चे एक साल से भी कम आयु के थे.

कंटेनमेंट जोन की बढ़ी संख्या 

दिल्ली में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या में 17 गुना बढ़ोतरी हुई है. एक जनवरी को जहां निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 1243 थी वहीं 12 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 20,878 हो गई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मध्य जिला में 3400 से अधिक सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं जबकि पश्चिम दिल्ली में 2680 और दक्षिण दिल्ली में 1481 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिले में क्रमश: 139 और 278 कंटेनमेंट जोन हैं.