मुंबई से स्पेशल ट्रेन से गोवा पहुंचे 7 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, राज्य में संक्रमितों की संख्या 29 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

हाल ही में कोरोना से पूरी तरह मुक्त होकर ग्रीन जोन घोषित हुए गोवा (Goa) में रविवार को मुंबई से गोवा ट्रेन से पहुंचे 7 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 29 हो गई है. इसके अलावा ट्रेन में सफर करने वाले 100 लोगों का टेस्ट किया गया था. बाहरी राज्यों से गोवा पहुंच रहे लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है. ट्रेन में यात्रा करने वाले और यात्रियों का परीक्षण चल रहा है. 1 मई को, राज्य में पाए गए सभी 7 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद गोवा को ग्रीन जोन घोषित किया गया था. हालांकि, राज्य में पिछले कुछ दिनों में मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि राज्य में कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है.

महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों के बाद कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण राज्य सरकार ने केंद्र से नई दिल्ली से चलाई जा रही विशेष ट्रेन के हाल्ट को छोड़ने के लिए कहा क्योंकि इससे संसाधनों और बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ सकता है. यह भी पढ़ें- गोवा पुलिस के लिए बड़ी राहत, लॉकडाउन के चलते अपराध में 67 फीसदी की आई कमी. 

गोवा में संक्रमण के 29 मामले-

भारत में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,927 हो गई, और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 2,872 हो गई. आज से, लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है और यह 31 मई तक जारी रहेगा. महाराष्ट्र कोरोनो वायरस महामारी के सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. यहां 30 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,135 हो गई है.