पणजी: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर देश में पिछले 24 मार्च से लॉकडाउन घोषित है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. इस बीच पिछले 45 दिन से ज्यादा होने को जा रहा है लोग अपने घरों में ही कैद है. लॉकडाउन के चलते कुछ राज्यों में देखा जा रहा है कि अपराध में कमी आई है. इन्हीं राज्यों में गोवा हैं. इस राज्य में लॉकडाउन के चलते अपराध में बड़े पैमाने पर कमी आई है. गोवा (Goa) के स्पेशल ब्रांच के एसपी शोभित सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपराधिक मामलों की संख्या में 67% की कमी आई है. इसके साथ ही नशीली पदार्थों के जप्ती में भी कमी आई है. क्योंकि पर्यटक गोवा में नहीं हैं. इसलिए नशीली पदार्थों की मांग में कमी आई है.
बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में लगभग सभी राज्य हैं. लेकिन गोवा एक ऐसा राज्य हैं. इस राज्य में कोरोना वायरस ने दस्तक जरूर दी थी. लेकिन गोवा सरकार के पहल और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते दो हफ्ते पहले ही गोवा कोविड-19 से मुक्त राज्य हो गया था. लेकिन दूसरे अन्य राज्यों की तरफ गोवा में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है. लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है तो सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत बाहर आ जा रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना मुक्त होने के बावजूद लॉकडाउन को लेकर गोवा सरकार सख्त, अगले आदेश तक जिम, सिनेमा हॉल, होटल, रिसॉर्ट बंद
Number of criminal cases has gone down drastically in Goa, there has been as much as 67% reduction in the number of cases. During the lockdown period, drug seizure has also gone down completely as tourists have gone out & there is no demand: Shobit Saxena, SP Special Branch pic.twitter.com/OqVdAHtTwO
— ANI (@ANI) May 9, 2020
गोवा में 7 मरीज पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव:
कोरोना वायरस से गोवा में 7 मरीज कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद इन सभी मरीजों का गोवा के अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद सभी को घर जाने को लेकर छुट्टी दे दी गई. गोवा कोरोना से मुक्त राज्य हो गया है. सीएम प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत में खुद कहा था कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका राज्य इस महामारी से मुफ्त हो गया है. लेकिन अभी भी लोगों को लाऊडाउन का पालन करना पड़ेगा. ताकि इस महामारी के चपेट में गोवा राज्य फिर से आ न सके.था.