देश ने भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
वीर सपूत सरदार भगत सिंह (Photo Credit: File Photo)

उप-राष्ट्रपति वैंकया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे कई दिग्गज नेताओं ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उनके जन्मदिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उप-राष्ट्रपति नायडू ने हिंदी में ट्वीट करते हुए देश की आजादी के लिए भगत सिंह के साहस और बलिदान की सराहना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगत सिंह का नाम वीरता और बलिदान का प्रतिक है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्य लाखों लोगों को प्रभावित करते रहेंगे. युवाओं के लिए वह सबसे लोकप्रिय प्रतीक के रूप में हमेशा रहेंगे. मां भारती के इस महान लाल को मैं उनकी जयंती पर नमन करता हूं." केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदी में ट्वीट कर कहा कि स्वतंत्रता के लिए भगत सिंह ने पूरे देश को प्रेरित किया. उन्होंने लिखा, "अपने साहस, विचार और राष्ट्रवाद के माध्यम से भगत सिंह हम सभी के लिए एक प्रेरणादायक हैं." यह भी पढ़ें- Bhagat Singh Birth Anniversary: भारत माता के इस लाल ने हिला दी थी अंग्रेज सरकार की नींव, जानें शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बारे में कुछ अनसुनी बातें

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा "भगत सिंह के सपनों के देश के निर्माण की जिम्मेदारी युवाओं पर है, जिसे उनके द्वारा पूरा किए जाने की आवश्यकता है." दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मौके पर ट्वीट कर भगत सिंह के जीवन को सभी के लिए प्रेरणा करार दिया. ब्रिटिश इंडिया में भगत सिंह आज के दिन ही 1907 में पैदा हुए थे. उन्हें ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था और मार्च 1931 में फांसी दी गई.