कोविड-19 की दवा कोरोनिल को लेकर बाबा रामदेव का ट्वीट, कहा- आयुर्वेद से नफरत करने वालों के लिए घोर निराशा की खबर
योग गुरु बाबा रामदेव (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के लिए अब तक वैक्सीन नहीं खोजी जा सकती है. लेकिन मंगलवार को योग गुरु बाब रामदेव (Baba Ramdev) एक प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोनिल (Coronil) की दवा को लेकर दावा किया कि इस दवा से कोरोना के मरीज ठीक हो सकता हैं और ठीक हो रहे हैं. बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा बाजार में लोगों तक पहुंचती कि इसके पहले ही आयुष मंत्रालय ने रोक रोक लगा दिया. आयुष मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि जब तक इस दवा की जांच नहीं हो जाती है. तब तक इस दवा का प्रचार बाजार में ना किया जाए. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का मजाक उड़ाने लगे. लोगों के इस मजाक को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है.

बाबा रामदेव ने पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण के उस पत्र को शेयर करते हुए ट्वीट किया है. जिस पत्र को बालकृष्ण आयुष मंत्रलाय को कोरोनिल को लेकर ट्रायल समेत अन्य जरूरी जानकारी आयुष मंत्रालय को सौंपी है. उस पत्र के साथ ही बाबा रामदेव ने अपने अधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि 'आयुर्वेद से नफरत करने वाले के लिए निराशा की खबर. यह भी पढ़े: Coronil: पतंजलि की दवा कोरोनिल को लेकर आयुष मंत्री श्रीपद नाइक बोले-जांच के बाद मिलेगी अनुमति

बाबा रामदेव का ट्वीट

बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा कोरोना से जुड़ी दवा कोरोनिल को लांच किए जाने के बाद आयुष मंत्रालय की तरफ से शोध को लेकर जानकारी मांगी गई थी. जो पतंजली की तरफ से जानकारी सौंप दी गई है. जिसकी जांच आयुष मंत्रलाय कर जल्द ही बताने वाला है कि यह दवा कोरोना महामारी के लिए लाभ दायक है या नहीं. ऐसे में जब तक आयुष मंत्रालय की तरफ से पतंजली को इजाजत नहीं मिल जाती है. तब तक यह दवा बाजार में नही बेचीं जा सकती है. 

ज्ञात हो कि बाबा रामदेव की पतंजलि ने की तरफ से कोरोनिल टेबलेट  को लेकर दावा किया गया है कि कोरोनिल दवा से 7 दिन में कोविड -19 से संक्रमित मरीज का इलाज किया जा सकता है.