नई दिल्ली, 26 अक्टूबर. नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप देश में धीमा जरूर पड़ा है लेकिन कम नहीं हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में कई तरह के दिशानिर्देश सरकार की तरफ से जारी किये गए हैं. इसी बीच एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि कोरोना से अब तक 70 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अब तक 70 लाख से ज़्यादा मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट बढ़कर 90 फीसदी पहुंच गया है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, देश में कोविड-19 डबलिंग टाइम तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हुआ
ANI का ट्वीट-
India has crossed landmark milestones in its fight against #COVID19. More than 70 Lakh patients have been cured and discharged so far. This has led to a surge in the national Recovery Rate, which leaped past 90%: Ministry of Health pic.twitter.com/fWUfja8Zux
— ANI (@ANI) October 26, 2020
वहीं स्वास्थ मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 78 लाख 64 हजार 811 पहुंच गई है. अच्छी खबर यह है कि 70 लाख 78 हजार 123 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 6 लाख 68 हजार 154 सक्रिय मरीज हैं. जबकि इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से 1 लाख 18 हजार लोगों की मौत हुई है.