नई दिल्ली, 15 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates in india) का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि देश में डबलिंग टाइम तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हो गया है, अगस्त महीने के बीच में ये 25.5 दिन था. सितंबर महीने तक यह 35.5 दिन था. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ये आंकड़े थोड़ी राहत जरूर लेकर आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में 15 अगस्त को कोरोना से डबलिंग रेट 27.7 दिन था. जो 30 अगस्त तक 32 दिन पहुंचा. साथ ही एक महीने बाद यानि 17 तारीख तक यह 35.6 दिन हो गया है. लेकिन अब डबलिंग रेट 70.4 दिन है. यानि भारत में कोरोना का प्रकोप जरूर कम हुआ है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंची
ANI का ट्वीट-
India's doubling time has sharply increased to 70.4 days (it was 25.5 days in mid-August). This indicates a substantial fall in the daily new cases and the consequent increase in time taken to double the total cases: Ministry of Health pic.twitter.com/LjRfiH9QiR
— ANI (@ANI) October 15, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह तक के जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 72 लाख 39 हजार 390 पहुंच गई है. साथ ही देश में 8 लाख 26 हजार 876 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राहत की खबर यह है कि 63 लाख 1 हजार 928 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 10 हजार 586 लोगों की मौत हुई है.